फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

38 Views

कोकराझार, 21 अक्टूबर। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के प्रांगण तथा इसके समस्त सीमा चौकियों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा दिनांक 01/09/2023 से 31/08/2024 तक राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के 213 शहीदों का नाम पढ़कर ‘सुनाया गया तथा उन्होंने पुलिस स्मृति परेड पर उपस्थित सभी जवानों को संबोधित करते हुये बताया कि पुलिस स्मृति दिवस भारत में हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन उन पुलिस कर्मियों को याद करने के लिए समर्पित है जो देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। पुलिस स्मृति दिवस पर पूरे देश में पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है तथा इनके बलिदानों को याद किया जाता है और उन्हें सम्मान दिया जाता है साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि देश की आन्तरिक सुरक्षा एवं सीमा की सुरक्षा में शहीद पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को हमेशा उनके त्याग और बलिदान को स्मरण किया जाता रहेगा, जो इस देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इसके उपरान्त महोदय ने राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को राष्ट्रीय शोक सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धान्जली दी। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय तथा वाहिनी मुख्यालय के समस्त सीमा चौकियों में उपस्थित सभी अधिकारी व अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर विगत एक वषों में 213 शहीद राज्य / केन्द्रीय पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को राष्ट्रीय शोक सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्वान्जली दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल