नई दिल्ली. भारत को पहले टेस्ट में हराने वाले न्यूजीलैंड को दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. कीवी टीम के नंबर-1 बैटर केन विलियम्सन दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेलेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है. बोर्ड ने उम्मीद जताई कि केन विलियम्सन सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे, जो मुंबई में होना है.
केन विलियम्सन भारत दौरे पर टीम के साथ नहीं आए हैं. जब कीवी टीम न्यूजीलैंड से रवाना हुई थी, तब कहा गया था कि केन विलियम्सन दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत पहुंचेंगे. अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने विलियम्सन के चोट पर फिर अपडेट दिया है. इसके मुताबिक विलियम्सन चोट से नहीं उबर पाए हैं. इसलिए बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.
केन विलियम्सन के फिट नहीं हो पाने का मतलब है कि दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में अब कोई बदलाव शायद ही हो. पहले माना जा रहा था कि विलियम्सन के आने पर विल यंग के प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है. भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में वॉशिंगटन सुंदर को जोड़ा है. टीम के बाकी सदस्य टीम में बने रहेंगे.
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, विलियम ओरूक, एजाज पटेल, बेन सियर्स, टिम साउदी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट).