नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए रिया के खिलाफ जारी हुए लुकआउट सर्कुलर को रद्द करने का फैसला बरकरार रखा. पीठ ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार और सीबीआई बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को इसलिए चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि आरोपी जानी-मानी शख्सियत है.
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने कहा, हम चेतावनी दे रहे हैं. आप ऐसी छोटी-मोटी याचिका इसलिए दायर कर रहे हैं, क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति है. यकीनन इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. इसके बाद उनके पिता पटना निवासी कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ने जांच शुरू कर दी थी.