389 Views
दुमदुमा 18मई, टेगराई ग्रेनेड विस्फोट में संदेह एवं पुलिस द्वारा दिया गया सीसीटीवी कैमरा के फोटो आधार एव मिलान के अनुसार मोटरसाइकिल सहित लखीपथार निवासी हिरण गोगोई उर्फ मुनु(35 वर्षीय) तथा रनजीत चागमाई को तिनसुकिया पुलिस ने गिरफ्तार किया । इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं । इस विस्फोट के जुड़े मामले और लोगों की तलाश मे पुलिस एवं सेना पुरजोर अभियान चला रही है।