नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान मैच विनर क्रिकेटर रहे हैं. पठान ने अपनी ऑलराउंड काबिलियत से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है. 2007 टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे पठान को स्विंग का सुल्तान कहा जाता था. उन्होंने अपनी स्विंग का नमूना पाकिस्तान दौरे पर 2006 में दिखाया था. कराची टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले ओवर में इरफान ने हैट्रिक लेकर सभी को सन्न कर दिया था. इरफान ने कुछ साल पहले बताया था कि उस दौरे पर उनसे यह सवाल पूछा गया था कि मुसलमान होकर वो इंडिया की ओर से क्यों खेलते हैं. इसका जवाब इरफान ने बेहद सलीके से दिया.
27 अक्टूबर 1984 बड़ौदा में जन्मे इरफान पठान रविवार को 40 साल के हो गए. पठान ने साल 2017 में नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि दोस्ताना सीरीज के लिए 2004 में वह पाकिस्तान गए थे. उस दौरे पर वह लाहौर के एक कॉलेज में राहुल द्रविड़, पार्थिव पटेल और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ पहुंचे. कॉलेज में लगभग 1500 बच्चे मौजूद थे और उनसे सवाल कर रहे थे.
पाकिस्तानी लड़की को मिला ये जवाब
इस बीच एक लड़की खड़ी हुई और बेहद गुस्से में इरफान पठान से पूछा कि अगर वह मुस्लिम हैं तो भारत की तरफ से क्यों खेलते हैं? फिर इरफान ने कहा, ‘मैं खड़ा हुआ और कहा मैं भारत से खेलकर उस पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं. भारत मेरा देश हैं. मेरे पूर्वज भारत के हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि इसका प्रतिनिधित्व कर पा रहा हूं. इसके बाद मेरा जवाब सुनकर कॉलेज में सबने तालियां बजाईं.’
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं इरफान
29 टेस्ट मैच खेल चुके इरफान पठान ने कहा कि जब वह गेंदबाजी करते हैं तो वह यह नहीं सोचते कि वह एक मुसलमान हैं, क्योंकि वह खुद को सबसे पहले भारतीय मानते हैं. पठान ने कहा कि अगर वह पाकिस्तान जाकर उनके सामने अपने देश के लिए यह कह सकते हैं तो अपने ही देश में अपनी बात क्यों नहीं रख सकते हैं. इरफान पठान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. 2007 में साउथ अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप में इरफान ने 7 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए थे. फाइनल में उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इरफान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इरफान पठान का क्रिकेट करियर
वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 100 विकेट लेने के साथ साथ 1105 रन बनाए 120 वनडे में उन्होंने 173 विकेट के साथ 1544 रन भी बनाए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं. इरफान ने टी20 में बल्ले से 172 रन बनाए. लगातार चोट और खराब फॉर्म की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशन मैच अक्टूब 2012 में टी20 के तौर पर खेला.