गुवाहाटी, 18 मई (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण की दर काफी तेजी से बढ़ रही है। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार की रात को ट्वीट कर बताया है कि राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमिंतों की संख्या 5 हजार 835 दर्ज की गयी है।
राज्य में सोमवार को कुल 90 हजार 251 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 5 हजार 835 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। राज्य में संक्रमण की दर 6.47 फीसद हो गयी है।
वहीं दूसरी और राजधानी कामरूप (मेट्रो) जिला में एक दिन में संक्रमितों की संख्या 921 दर्ज गयी है। जबकि मृतकों की कुल संख्या 73 दर्ज हुई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.31 प्रतिशत हो गयी है।
मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार सभी जिला उपयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मेडिकल कालजे अस्पतालों के प्रमुखों से संपर्क कर हालात पर निगरानी रखने का निर्देश दे रहे हैं। साथ ही चिकित्सकीय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सीधे निर्देश दे रहे हैं। बावजूद संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।