फॉलो करें

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 3 आतंकी मारे गए, सुबह आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की थी, 5 घंटे चला एनकाउंटर

131 Views

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. सुबह 7:26 बजे लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास भट्टल इलाके में इन आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की थी. हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

आतंकी फायरिंग के बाद जंगल की ओर भाग गए थे. सेना ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया. इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की जान गई थी.

मंदिर में मोबाइल ढूंढ रहे थे आतंकवादी

सुरक्षाबलों ने बताया कि, आतंकवादी भट्टल इलाके में जंगल से लगे शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे. उन्हें किसी को कॉल करनी थी. इसी दौरान आर्मी की एंबुलेंस गुजरी और आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकवादी पिछली रात बॉर्डर पार करके अखनूर में आए थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल