फॉलो करें

क्या नागिन ले रही बदला? 5 लोगों को डसकर हुई लापता, खोजने में जुटी वन विभाग की टीम, जान बचाने के लिए रिश्तेदारी भागे ग्रामीण

39 Views
Ajab-Gajab: यूपी के हापुड़ जनपद में आश्चर्य चकित नजारा देखने को मिल रहा है. जहां एक सांप को ढूंढने के लिए लगातार वन विभाग और सपेरे की टीम लगी हुई है, लेकिन अभी तक सांप नहीं मिल पाया है. सांप के काटने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2 लोगों को बचा लिया गया है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का सदरपुर गांव इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि जिस तरीके से यहां पर एक सांप रहस्य का विषय बना हुआ है. उसको सुलझाने के लिए वन विभाग, सपेरे और ग्रामवासी द्वारा अनेकों प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई, जिससे गांव के लोग दहशत के साए में प्रतिदिन काम करने की जगह सांप को ढूंढने में लगे हुए हैं. दरअसल, हापुड़ के सदरपुर गांव में पिछले कई दिनों से लगातार गांव में सांप की वजह से दहशत का माहौल है. क्योकि यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की सांप के काटने के कारण मृत्यु भी हो चुकी है. इसी के साथ अन्य दो लोगों को भी सांप ने डंस लिया था. हालांकि उनको तुरंत उपचार मिलने से उनकी जान बच गई है, लेकिन उसके बाद से ही लोग सांप के डर से अपनी जान बचाने के लिए अपने रिश्तेदारों के घर जाने लगे हैं.

हापुड़ में बदला ले रही नागिन, 3 दिन में 5 लोगों को डसा, नागिन की दहशत से  गांव होने लगा खाली - Paripoorna News

सदरपुर निवासी मनोज बताते हैं कि 20 अक्टूबर को सर्पदशं की पहली घटना हुई थी. जिसमें गांव के एक परिवार की महिला अपनी दो बच्चों के साथ सो रही थी. तभी अचानक से सर्प ने तीनों को डंस लिया. जैसे ही सांप ने डंसा बच्चे चिला पड़े. इससे उनकी मां भी जाग गई और क्षेत्र में दहशत फैल गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देरी होने के कारण उनकी जान नहीं बच पाई. इसके बाद 21 अक्टूबर को गांव के ही एक पुरुष एवं 22 अक्टूबर को एक महिला को भी सांप ने डंस लिया था. हालांकि इनको तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी जान बचपाईघटना के बाद से ही वन विभाग की टीम भी लगातार कांबिंग ऑपरेशन चल रही है, लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. इसी तरह से अब मेरठ से सपेरे की टीम भी बुलाई गई है. जो की लगातार बीन बजाकर उस सांप को ढूंढ रही है. ग्रामीणों के अनुसार बिन की धुन पर अन्य सांप तो नाचते हुए निकल रहे हैं, लेकिन अभी तक वह सांप देखने को नहीं मिला. जिससे कि कहीं ना कहीं इस गांव में अब अनेकों प्रकार की चर्चाएं देखने को मिल रही है. जो कहीं ना कहीं फिल्मों में आधारित नागिन के बदले से जुड़ी मानी जा रही है.हापुड़ डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव के अनुसार लगातार वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर सांप को ढूंढ रही है. इसके लिए मेरठ से भी सपेरे की टीम बुलाई गई है, जो लगातार अपना कार्य कर रही है. बताते चलें कि इस समय सर्पदंश की काफी घटनाएं देखने को मिल रही है. वहीं, एक्सपर्ट कहते हैं अगर सर्पदंश से संबंधित कोई भी घटना हो, तो वह तुरंत ही संबंधित जिला अस्पताल या सीएचसी पीएचसी में जाकर उपचार कराए. क्योंकि समय रहते ही उपचार करने से व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल