64 Views
प्रे.स. शिलचर, 29 अक्टूबर: धनतेरस के दिन पूरे देश में धन्वंतरि जयंती मनाई जाती है साथ ही आयुर्वेद दिवस का भी पालन किया जाता है। धन्वंतरि जयंती और आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में शिलचर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुर्गा सरणी बटेरतल, मेहरपुर के काली मंदिर परिसर में शिविर आयोजित किया गया। 200 से ज्यादा रोगियों का परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क औषधि दी गई। महिला रोग और मेडिसिन के रोजी ज्यादा आए। शिविर का आयोजन आयुर्वैदिक मेडिकल आर्गेनाइजेशन ने जेएमके आयुर्वैदिक फार्मेसी शिलचर के सहयोग से किया। शिविर का आयोजन आयुर्वेद इनोवेशन फॉर ग्लोबल हेल्थ वर्ल्ड थीम पर आधारित था। कछाड़ के लिए थीम वूमेन वैलनेस निर्धारित किया गया था। आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के आयोजन से स्थानीय जनता में खुशी थी। लोगों ने निशुल्क परीक्षण और दवा प्राप्त करके संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुमन विश्वास, डॉक्टर सोनम पांडेय, डॉक्टर प्रकाश चंद और सर्जन डॉक्टर दीपमाला दे ने रोगियों का परीक्षण किया। इस अवसर पर सेवा भारती के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गोपाल चंद भी उपस्थित थे। स्थानीय कार्यकर्ता अमित वैश्य, नव ज्योति दे व श्रीमती अदिति विश्वास आदि ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।