फॉलो करें

बिहार: बलिया में पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलटी, 30 घायल

15 Views

बलिया। पुलिसकर्मियों से भरी बस मंगलवार की रात खाई में पलट गई. हादसे में 30 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया. यहां से 10 पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बस में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवान थे. सभी पुलिसकर्मी दीपावली और छठ की ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इस दौरान एनएच 31 पर हादसा हो गया.

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन ई कंपनी के जवान प्राइवेट बस से सीवान जा रहे थे. सभी जवानों की ड्यूटी छठ और दीपावली में शांति व्यवस्था बनाने में लगी थी. मंगलवार की रात बलिया के बैरिया इलाके में नेशनल हाईवे 31 पर बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. सभी पुलिस कर्मी वाहन में ही फंस गए.

किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. बैरिया पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी पुलिसकर्मियों को बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के गंभीर रूप से घायल 10 पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया था. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल