511 Views
शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 19 मई : रोहन कुमार झा ने बुधवार को हाइलाकांदी के नए जिला उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मेघ निधि दहल का स्थान लिया हैं। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी रोहन कुमार झा शोणितपुर जिले के अतिरिक्त जिला उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे, उन्हें हाइलाकांदी में जिला उपायुक्त के पद पर पदोन्नति मिली है। निवर्तमान जिलाधिकारी दहल को विदाई देने के लिए बुधवार शाम को जिलाधिकारी के सभागार में बैठक हुई। बैठक में निवर्तमान जिलाधिकारी ने नये जिलाधिकारी को कोविड नियमों का पालन करते हुए जिले की स्थिति से अवगत कराया।