काली पूजा एवं दीपावली के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू ने इटखोला में पैदल यात्रियों के बीच जल वितरण की व्यवस्था की। क्लब वैली व्यू के अधिकारियों ने शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक कुल 1850 पैदल यात्रियों को यह सेवा प्रदान की। यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स यानी यासी ने इस पहल में सहयोग किया। वहीं, क्लब वैली व्यू के अधिकारियों ने ग्रेटर इटखोला-मालुग्राम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में यातायात समस्या को हल करने में सक्रिय भूमिका निभाई। करीब 5 घंटे तक सड़क पर खड़े होकर लायंस पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करने का प्रयास किया. क्लब वैली व्यू की इस तरह की पहल की स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहना की जाती है।ऐसे अवसरों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की लोगों को काफी दिक्कत होती है ऐसे में युथ अगेंस्ट सोशल इल्विस के सहयोग से लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली व्यू ने सराहनीय कार्य किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 2, 2024
- 11:23 pm
- No Comments
वैली व्यू ने जलसेवा एवं यातायात व्यवस्था प्रदान की
Share this post: