38 Views
यशवन्त पाण्डेय शिलकुड़ी, 02 नवंबर। दक्षिण असम के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्री श्री बरमबाबा मंदिर का 83वां मेला 14, 15 और 16 नवंबर को आयोजित होगा। मेले में दुकान लगाने के लिए टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 नवंबर यानि सोमवार से शुरू होगा और यह 10 नवंबर तक जारी रहेगा।
श्रीश्री बरम बाबा मंदिर प्रचालन समिति के अध्यक्ष ध्रुबनाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि मेले में दुकान लगाने के इच्छुक व्यापारियों के लिए टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है। व्यापारी इस लिंक barambabamandir.in पर लॉग इन कर टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग सोमवार यानी 4 नवंबर से शुरू हो रही है और 10 नवंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि 10 नवंबर के बाद दूकान का भीटा बच गया तो आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों के साथ-साथ बराक घाटी के सभी धार्मिक लोगों से इस प्राचीनतम ऐतिहासिक मेले को सफल बनाने का आह्वान किया।