फॉलो करें

India vs New Zealand Test: क्रिकेट के इतिहास में भारत अपने घर में पहली बार 3-0 से हुआ क्लीन स्वीप

19 Views

नई दिल्ली. टीम इंडिया की घर में शर्मनाक हार हुई है. न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट को 25 रनों से जीता. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 121 रनों पर सिमट गई. इस तरह उसे 25 रनों से हार मिली. कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है.

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है. इतिहास में इससे पहले कोई भी टीम भारत को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी. इसलिए ये शर्मनाक हार है.न्यूजीलैंड की जीत के हीरो एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मैच में 11 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाने के बाद भारत को 263 रन पर ऑलआउट कर टीम को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. टीम इंडिया के पास 28 रन की बढ़त थी. मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऐसा गजब गेंदबाजी की जिसने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया.

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और सरफराज खान को जल्दी जल्दी आउट कर कीवी टीम ने भारत का स्कोर 29 रन पर 5 विकेट कर दिया. ऋषभ पंत ने आकर आक्रामकर बल्लेबाजी करते हुए मैच को भारत की तरफ मोड़ा लेकिन उनके आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी आउट हो गए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट झटके तो वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मैच में एजाज पटेल ने 11 विकेट अपने नाम किए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल