353 Views
हाइलाकांदी जिले के धलेश्वरी में प्रवेश द्वार पर और लक्ष्मीरबंद में हाइलाकांदी बाईपास के प्रवेश द्वार पर कोबिड परीक्षण आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय हाइलाकांदी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी रोहन कुमार झा ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान लिया। जिला उपायुक्त झा ने एसके राय सिविल अस्पताल के अधिकारियों को सिविल अस्पताल में मौजूदा फोन नंबर को लोकप्रिय बनाने का निर्देश दिया। बैठक में हिस्सा लेते हुए डीडीसी आरके लश्कर ने बताया कि जिले के 17 चाय बागानों में कोविड केयर सेंटर के निर्माण के लिए भवनों की पहचान कर 132 बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा तीन अन्य बागानों में भी कोविड मरीजों के लिए बेड बनाने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के उन छह स्थानों का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए जहां 18 से 44 वर्ष के बीच के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। ये स्थान हैं हाइलाकांदी शहर के एसएस कॉलेज, भैरब बारी सेवा समिति, काटलीछड़ा में एसके राय कॉलेज, कालीनगर में ए सी गर्ल्स हायर सेकेंडरी एवं अलगापुर मकतब स्कूल। जिलाधिकारी ने जिले के 52 कोविड टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को दी जा रही कोविड वैक्सीन के प्रचार-प्रसार को भी तेज करने के निर्देश दिए। इन केंद्रों के नाम जिलाधिकारी के फेसबुक पेज पर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि, 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिक टीके के लिए cowin. gov. in या आरोग्य सेतु ऐप में पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा जिला उपायुक्त ने गुरुवार को आलगापुर मॉडल अस्पताल का भी दौरा किया।