13 Views
रविवार बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में यूनियन का कार्यकारिणी सभा सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष कृपानाथ मालाह, सांसद की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में मंचासीन थे उप सभापति राधेश्याम कोईरी एवं सिउपूजन रबिदास, साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला,पूर्व विधायक,सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र,रबि नूनिया,खीरोद कर्मकार एवं बिपुल कुर्मी, सम्पादक बाबुल नारायण कानू एवं सह सम्पादक दुर्गेश कुर्मी। कृपानाथ मालाह ने स्वागत भाषण दिया। अध्यक्ष ने कार्यकारिणी सदस्य पंचमी कर्मकार को शपथपत्र पाठ कराया। सह साधारण सम्पादक रबि नूनिया ने गत सभाका कार्यवाही पाठ कर सुनाया जिसे सभा ने संपुष्टि की। साधारण सम्पादक ने यूनियन का भूमि तथा यूनियन के हिसाब पत्र के बारे में ब्योरा दिया। यूनियन के जरुरत को देखते हुए यूनियन कमेटी में खाली पदों पर सदस्य लिए जाने तथा पदाधिकारी नियुक्त एवं आर्गेनाइजर पदोन्नति का प्रस्ताव रखा।जो सदस्य लगातार तीन सभा में उपस्थित नहीं होंगें उनके बदले नए सदस्य लिए जाएंगे।कुछ सदस्य जो यूनियन के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा आगामी १ जनवरी २०२५ को यूनियन का हीरक जयंती समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।सभाने सहर्ष इसे स्वीकारा।सभामें सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र व खीरोद कर्मकार, सम्पादक बाबुल नारायण कानू, आमंत्रित सदस्य लालन प्रसाद ग्वाला,चौधुरी चरण गोंड,व देवाशीष कानू,भृगु कालिंदी, देवेन्द्र गोसाईं ने चाय श्रमिक तथा चाय बागान के समस्याओं को लेकर वक्तव्य रखा। अध्यक्ष मालाहने इन समस्याओं को लेकर तथा हीरक जयंती में शामिल होनेके लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित करनेके लिए राजदीप ग्वाला को साथ लेकर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल सहित मुख्यमंत्री से जल्द ही मिलनेकी बात कही। इस सभा में टी बोर्ड के एसिस्टेंट डाइरेक्टर निपन शर्मा ने टी बोर्ड द्वारा प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा में अध्ययनरत चाय श्रमिक सन्तान विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता, वृत्ति आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए इसका लाभ उठाने के लिए कहा।
समारोह का संचालन बाबुल नारायण कानू ने किया।