फॉलो करें

दुमदुमा महाविद्यालय में  वृहत फूलों के मेले का आयोजन किया गया।

31 Views
मेला का उद्घाटन कालेज के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलिता ने किया।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 5 नवम्बर :– दुमदुमा कालेज के तीसरे सेमेस्टर (कला वाणिज्य और विज्ञान शाखा) के छात्र-छात्राओं की दक्षता वृद्धि  पाठ्यक्रम के नर्सरी और बागवानी विषय को लेकर आज दुमदुमा महाविद्यालय के प्रांगण में वृहद रूप से एक फूलों के मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन  कालेज के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलिता ने फीता काट कर किया। वहीं सुधा कण्ठ भुपेन हजारिका कि पुण्यतिथि पर सभा गृह में हजारिका के प्रती छवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए । साथ ही  शिक्षिका गिति रेखा दत्त महंत , हिरण्य वैश्य दत्त ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। उद्घाटन भाषण में डॉ कलिता ने कहा कि इस मेले से छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ आत्म निर्भर बनने में एक सीख मिलेगी ।इस मेले में प्रत्येक छात्र-छात्राओं को पांच फूलों के पौधे या फूल के गमले में लाकर विपणन हेतु प्रदर्शन किया  और इस फूलों के गमले की बिक्री से मिली धनराशि छात्र-छात्राओं की ही निधि होगी। उल्लेखनीय है कि इस  एच ई सी पाठ्यक्रम के संयोजन में तैयार किए गए बागवानी एवं नर्सरी पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र को इस समाचार पत्र का अध्ययन करके नर्सरी कैसे तैयार की जाए और उसके माध्यम से कैसे स्थापित किया जाए, इसका व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करना मुख्य उद्देश्य है।  इसलिए, इस बड़े पुष्प मेले का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने और स्वरोजगार करने में सक्षम बनाना है।  मेला वनस्पति विज्ञान विभाग की देखरेख में आयोजित किया गया । छात्रों और  सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए फूलों का मेला का प्रदर्शन  सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहा। इस मेले में कालेज के छात्र ,छात्राओं , मेले के मुख्य सचेतक मनोज दत्त , शिक्षक , शिक्षिकाओं ने मेले को सफल बनाने में सहयोग किया। आज इस मेले के इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नव रत्न फुकन , द्वितीय स्थान प्रेरणा मोरान , तृतीय स्थान अप्रण ज्योति दोहतिया एवं स्तंवना पुरस्कार अनरुभ राय , वर्धन पारुन , दिप मोरान , रोहित गुप्ता ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षिका गीता रेखा दत्त महंत हिरण्य वैश्य दत्त ने निर्णायक की भुमिका निभाई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल