47 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6 नवम्बर : छठ व्रत धारी के सहूलियत प्रदान करने की अपने दिवंगत माता पिता कि स्मृति में दुमदुमा के पार्षद मिलन यादव अपने अनुज भाई सूरज यादव एवं किरण यादव के साथ मिलकर आज पूजन सामग्री का निशुल्क वितरण किया। व्रतधारियों को चूल्हा के लिए प्रयुक्त कच्ची ईंट, टोकरी, नारियल समेत पूजन सामग्री प्रदान किया । इसके अलावा मिलन यादव ने बताया कि गरीब तथा असहाय लोगों को छठ पूजा करने हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की है। छठ व्रत धारियों को इस तरह के सुविधा प्रदान करते हुए आज 10 वर्ष गुजर गए और सूरज यादव ने अपने पिता के बनाए हुए इस परोपकारी कार्य के परंपरा को अपने परिवार की ओर से प्रयत्नशील रहने का अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दुमदुमा के नेताजी रोड के निवासी मिलन यादव एवं उसके परिवार वालों ने अपने आवास से आज सुबह इन पूजन सामग्री को वितरण किया और इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। व्रत धारियों ने इन पूजन सामग्रियों को मिलने से मिलन यादव और उसके परिवार वालों को इस परोपकारी कार्य के लिए सराहना की। मालूम हो कि मिलन यादव के पिता स्वर्गीय जवाहर प्रसाद यादव ने जरूरतमंद छठ व्रत धारियों के लिए चूल्हे की के लिए ईंट और कई जरूरी पूजन सामग्री वितरण किए जाने की व्यवस्था शुरू की थी और इस परंपरा को बरकरार रखते हुए मिलन यादव के परिवार वालों ने समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।