235 Views
कोकराझार , 20 मई । बीती रात 11:00 बजे कोकराझार पुलिश को जानकारी मिली की किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है और एक अज्ञात व्यक्ति ने धार धार हथियार से प्रहार कर के दो व्यक्तियों को ज्ञायल कर दिया है ।
कोकराझार जिलापुलिश अधीक्षक के निर्देशानुसार तुरन्त कोकराझार जिला अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक मुकुट राभा के नेतृत्व में कोकराझार के थाना प्रभारी , टीआइसी ओर साइबर सेल की एक टीम घटना स्थल में रवाना हुई । वहां जाकर पता चला कि कदमतोला के निवाशी डिपू नारज़ारी ने शिबू प्रसाद ब्रम्हो और अशोक बोड़ो से मारपीट किया है किउ की इन दोनों ने पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में हस्तक्षेप किया था । घायल व्यक्तियों को घर के सदस्यों ने कोकराझार एमआरएम हस्पताल में इलाज के लिए ले गए । यहां कोकराझार बस्ती W/No 10 के निवासी शिबू प्रसाद ब्रम्हो (48) की इलाज के द्वरान मौत हो गई ।दोतमा थाना अंतर्गत हाबरुबारी के निवासी अशोक बोड़ो (44) का इलाज चल रहा है । कोकराझार पुलिस ने जांच सुरू किया और तुरन्त कार्रवाई करते हुवे कोकराझार के कदमतोला के निवाशी अंसाइगोराव नारज़ारी के पुत्र डिपू नारज़ारी (19) को चिरांग जिले के रुनिखाता थाना अंतर्गत नार्थ सलबारी से कोकराझार पुलिस ने गिरफ्तार किया । इस संदर्भ में कोकराझार थाने में केस नंबर 380/2021, यू/एस- 120(बी)/326/302 आईपीसी के तहत मामला दायर किया गया है।