फॉलो करें

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया

14 Views

डरबन. साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.

इस बीच पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर सात चौके और 10 छक्के लगाए. संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की टीम को गेराल्ड कोएत्ज़ी ने पहली कामयाबी दिलाई. साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. गेराल्ड कोएत्ज़ी के अलावा मार्को जानसन, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर और पैट्रिक क्रूगर ने एक-एक विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 203 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम का भी आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम को कप्तान एडेन मार्कराम के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 17.5 ओवर में महज 141 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन के अलावा गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 23 रन बनाए.

दूसरी तरफ, टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के अलावा आवेश खान ने दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 10 नवंबर को रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल