फॉलो करें

पूसीरे के कटिहार मंडल से 11 नवंबर को चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें

20 Views

गुवाहाटी, 10 नवंबर । छठ पर्व के बाद रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 11 नवंबर, 2024 को पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के कटिहार मंडल से पांच स्पेशल ट्रेन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इसकी जानकारी रविवार काे पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने दी है।

उन्हाेंने बताया कि 11 नवंबर के लिए पांच स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार- छपरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 16:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 00:20 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05738 (कटिहार-गोमती नगर) स्पेशल कटिहार से 11.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.15 बजे गोमती नगर पहुँचेगी। ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार- दौरम मधेपुरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 20:30 बजे रवान होगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 05798 (जोगबनी-अमृतसर) स्पेशल ट्रेन जोगबनी से 20:20 बजे रवाना होगी और 13 नवंबर, 2024 को 13:40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

उन्हाेंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुचारू बोर्डिंग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है। मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की जगह और सीसीटीवी कैमरे के साथ प्रतीक्षा क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल