22 Views
दुमदुमा 10 नवंबर: दुमदुमा में अखिल असम मोरान छात्र संस्था एवं मटक युवा छात्र सम्मेलन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के दुमदुमा स्थित असम राज्य परिवहन निगम के समीप जनजाति करण को लेकर केन्द्रीय जनजाति कल्याण मंत्री जुएल उरांव एवं मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का पुतला फूंक कर विरोध जताया। विगत दिनों गुवाहाटी भ्रमण दौरान केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव द्वारा गुवाहाटी में जनजाति करण मुद्दे पर दी गई वक्तव्य से मोरान और मटक संगठनो ने एतराज जताते हुए आज विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि जनजातिकरण का मर्यादा देने चुनावी सभा में घोषणा की थी मगर आज तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्य नहीं किया। जनजाति के मुद्दे पर आज तक सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं कर पाई है। कांग्रेस हो या भाजपा दोनों दलों द्वारा सिर्फ सांत्वना देकर हम सबको प्रताड़ित ही किया है। भाजपानीत सरकार द्वारा ठगे जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जनजाति कल्याण मंत्री जुएल उरांव, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के गगन भेदी विरोधी नारों से पुरा राष्ट्रीय राजमार्ग गुंज उठा एवं एक घंटे तक गाड़ियों का आवाजाही ठप्प रहा। कल यानी सोमवार सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ जिला बन्द का आवाहन पर तिनसुकिया जिला प्रशासन ने पुरे जिले में 163 धारा लागू कर बंद को विफल बनाने के लिए कमर कस चुकी है।