फॉलो करें

मारवाड़ी संस्थान मारवाड़ी सम्मेलन के बैनर तले समाजसेवा करें- कैलाश काबरा

62 Views
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा एवं सचिव विनोद लोहिया ने मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर द्वारा आयोजित विशेष बैठक राजीव भवन सभागार में अध्यक्ष ने कहा कि मारवाड़ी समाज सालभर जनसेवा में अग्रसर रहता है लेकिन विभिन्न संगठन अलग अलग नाम से सराहनीय कार्य करते हैं लेकिन वो स्थानीय लोगों के समझ में नहीं आता इसलिए मारवाड़ी सम्मेलन के बैनर के तले आकर अपनी अपनी संस्था का काम करें। गोहाटी में छात्रावास का पंजियन हो गया यथा शीघ्र काम शुरू हो जायेगा। मारवाड़ी युवा मंच की विभिन्न इकाइयों को साथ लेकर हम एतिहासिक काम कर रहे हैं। अपने कार्यकाल की उपलब्धि के बारे में कहा कि हम इमानदारी एवं परिश्रम से जो संभव हुआ किया। सम्मान लेने से इनकार कर दिया।

    घरेलू वातावरण में आत्मीयता से प्रश्नोत्तर में कहा कि अपने बच्चों को मातृभाषा सीखाने के साथ साथ राजनीति में भेजने की बजाय आईएएस अथवा आईपीएस अधिकारी बनाये ताकि अपने साथ समाज एवं देश की रक्षा करने में सक्षम हो। शिलचर वाशियों की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की कि अगले साल अधिवेशन शिलचर में होगा।
   सचिव विनोद लोहिया ने अपने कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि 58 शाखाओं को बढाकर 70 कर दिया। आजीवन सदस्यों की बढोत्तरी हुई निष्क्रिय शाखाओं को पुनर्जीवित किया।
   शिलचर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचन्द बैद ने अभिनंदन करते हुए अपने कार्यकाल के बारे में बताया कि कोविद काल भिषण बाढ में हमने दिनरात यथासंभव सहायता की। अपने कार्यकाल के सुखद अनुभव एवं अन्य अनुभव का सिलसिलेवार विवरण देते हुए। सर्वसम्मति से पवन राठी को नया सचिव घोषित किया तथा पुराने सचिव से त्याग पत्र लिया जायेगा।  सभा का संचालन पवन राठी ने किया।
  खुले मंच से धनराज सुराणा रोशनलाल सेठिया पत्रकार मदन सिंघल तोलाराम गुलगुलिया  महावीर बैद पवन जैन पवन झंवर पवन राठी गोपाल चौहान प्रदीप सुराणा सहित कई लोगों ने विविध सुझाव शिकायत एवं प्रश्न किए सभी का अपनापन से सरलता से जवाब दिया। महिला समिति बनाने पर विचार किया गया।
   संरक्षक बुधमल बैद ने अतिथियों एवं समाज बंधुओं का धन्यवाद किया। जलपान के बाद विशेष सत्र का समापन किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल