फॉलो करें

रूपाई शाखा साहित्य सभा नेे दुमदुमा में शिशु दिवस से पूर्व कई प्रतियोगिताएं आयोजित की।

30 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 12 नवम्बर :– दुमदुमा अंचल के रूपाई शाखा साहित्य सभा के सौजन्य  कुंहि और रामधेनु उपसमिति के तत्वावधान तथा रूपाली साइडिंग निवासियों के सहयोग से दो दिवसीय शिशु दिवस मनाया जाएगा । इस कड़ी में 10 नवम्बर को आयोजित शिशु दिवस के प्रथम दिन के कार्यक्रम के अनुसार  शिशुओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित किया गया । तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह रूपाई (सतदल ) शाखा साहित्य सभा के सभापति बेनु बोरा ने असम साहित्य सभा का पताका उत्तोलन किया । दुमदुमा क्रीड़ा संस्था के सभापति धीराज गोंहाई ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी साह मिरूज अली ने शपथ पाठ करवाया । शिशुओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं चार शाखाओं में आयोजित की गई। जिसमें चित्रकला , स्पीड स्केटिंग , कविता लेखन , कविता पाठ , चम्मच में मार्बल लेकर दौड़ और म्यूजिक चेयर आदि थी । चित्रकला प्रतियोगिता के क शाखा में प्रथम डान बास्को स्कूल की जूरी डेका , सेंट जेवियर्स स्कूल की लोनाशा बोरा द्वितीय , रूपाली जातीय विद्यालय की सृष्टि समुवा तृतीय और डान बास्को स्कूल के रियांसु वैद्य और सेंट मेरीज स्कूल की दिव्याश्री गोगोई ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । ख शाखा में डान बास्को स्कूल के ज्योतिष्मान दत्त को प्रथम , डान बास्को स्कूल की अभिलाषा प्रिया कश्यप को द्वितीय और सेंट जेवियर्स स्कूल की परिधी विश्वास को तृतीय तथा त्रिदीप लोचन बरूआ एवं मृन्मय ज्वियोति डेका को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ । आगामी 14 नवम्बर शिशु दिवस के दिन सभी विजेता प्रतिभागियों को दोपहर चार बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा और इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल