फॉलो करें

विद्या भारती दक्षिण असम प्रांत का मातृ सम्मेलन आयोजित

40 Views
प्रे.स. शिलचर, 13 नवंबर: आज विद्याभारती दक्षिण असम प्रांत के अंतर्गत शिलचर संकुल में लोकमाता रानी अहिल्याबाई‌ जी के 300वी शताव्दी जन्म जयंती के पूर्ति के उपलक्ष्य में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया । शिलचर बंगभवन में आयोजित इस मातृ सम्मेलन में विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी राव जी की गरिमामय उपस्थिति रही। मातृ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के नाते असम विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागीय प्रधान ड. सुपर्णा राय जी की उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता के नाते सम्मेलन में ड. शमिता भट्टाचार्य, शिक्षा विकास परिषद की उपाध्यक्ष ड. मालविका भट्टाचार्य, शिक्षा विकास परिषद के मंत्री डॉ दीपांकर पाल, शिक्षा विकास परिषद के संरक्षक अध्यापक निखिल भूषण दे, प्रांत संगठन मंत्री महेश भगवत, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख पिंकू मालाकार, शिक्षा विकास परिषद के उपाध्यक्ष अपूर्व कुमार नाथ, प्रकाशन विभाग के अध्यक्ष श्रीमती सुदीप्ता भट्टाचार्य, शिलचर संकुल मातृ सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती लकी चौधरी, मातृ सम्मेलन के मंत्री श्रीमती पापिया चक्रवर्ती, सरस्वती विद्या निकेतन मालूग्राम की प्रधानाचार्य श्रीमती रुपाली दत्त, सरस्वती विद्या निकेतन दक्षिण शिलचर की प्रधानाचार्य संगीता दत्त चौधरी, छोटा दूधपातिल सरस्वती विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य सुदीप देव, रंगपुर सरस्वती विद्या निकेतन की प्रधानाचार्या श्रीमती शांति वैश्य प्रमुख की उपस्थिति रही। 800  से ज्यादा मातृ उपस्थित रहने वाली, इस मातृ सम्मेलन में समाज में विशेष रूप से योगदान देने के कारण 15 महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल