फॉलो करें

बेंगलुरु के सरकारी प्रथम दर्जा कॉलेज के हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने शरद जोशी द्वारा लिखित व्यंग्य नाटक का नाट्य प्रस्तुतिकरण किया

86 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन बैंगलोर, 13 नवंबर: 12 नवंबर दिन मंगलवार को बेंगलुरु के सरकारी प्रथम दर्जा कॉलेज, के आर पुरम के हिंदी विभाग के प्रथम सत्र बी कॉम के विद्यार्थियों ने शरद जोशी द्वारा लिखित व्यंग्य “नाई नाई बाल कितने” का सफल नाट्य प्रस्तुतिकरण किया। इस नाटक में अरबीन एम ने वकील की भूमिका निभाई तथा प्रवलिका ने अभियुक्त नाई की भूमिका निभाई। उनके साथ सानिया बानू, चंद्रिका, अंजुम ताज, राहिमिन एस, नित्या तथा शालिनी ने जूरी मेंबर्स की भूमिका अदा की। छात्राओं ने सीमित संसाधनों की सहयोग से ये नाट्य प्रस्तुतिकरण कक्षा में ही आयोजित की। कक्षा में विभागाध्यक्ष डॉ चिन्नमा होंबाली समेत और व्याख्याता डॉ मधुछंदा चक्रवर्ती भी मौजूद रही।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल