फॉलो करें

सेवा भारती पूर्वांचल कि साधारण सभा और वार्षिक योजना बैठक संपन्न

456 Views

सेवा भारती पूर्वांचल ,सारे पूर्वोत्तर के राज्य में गत 22 वर्ष से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयत्न कर रही है। समाज परिवर्तन के काम शिक्षा, स्वास्थ, संस्कार और स्वावलंबन के माध्यम से करते आ रही है। जब जब समाज पर नैसर्गिक ,मानव निर्मिती आपत्ति आती है, सेवा भारती तत्परता से समाज के सेवा में आगे बढती है । विगत दिन में कॉविद के कालखंड में पुरे सातो राज्य में 2 लाख से भी अधिक परिवारोतक पहुचने सफल रही। गत 31 डिसेंबर को आदींगगिरी स्थित सेवा संकल्प प्रकल्प में साधारण सभा आयोजित की गयी थी । उक्त बैठक में सेवा भारती के अध्यक्ष रामेन शर्मा जी ने साधारण सभा के सदस्यों को स्वागत किया।

सचिव राजीव गुप्ता जी ने गत वर्ष के काम का रिपोर्ट प्रस्तुत किया ,कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ने गत वर्ष का आडिट रिपोर्ट सभी के समूख प्रस्तुत किया जो सर्वसम्मति से पास किया गया। आये प्रतिनिधींयो ने अपने अपने मंतव्य रखे। सेवा भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री सुरेंद्र तालखेड़कर ने अपने विचार रखते हुये कहा सेवा भारती कोो आत्मनिर्भरता के काम करना पडेगा। उन्होंनेे सेवाभारती को ,KVK के साथ, कैसे जोड सकते, इसकी योजना करनेका अनुरोध किया। समापन में अध्यक्ष जी ने अपने विचार रखेे, जिसमे उन्होने आगामी दिन में disaster management के प्रशिक्षण केंद्र शुरु करने की योजना सभी के सामने रखी । अंत में श्री कमल भुया जीने आये सभी सदस्य का धन्यवाद ज्ञापन किया। उनके बाद 1 व 2 जनवरी को सेवा भारती के पूर्ण समय काम करणे वाले कार्यकर्ताओ का दो दिवसीय वर्ग हुआ। जिसमे अनेक विषयोपर प्रबोधन हुआ। जैसे कृषि बिल, नई शिक्षा निती, कार्यकर्ता विकास और सभी कार्यकर्ताओ ने आगामी साल की योजना सभी के संमुख प्रस्तुत किया। अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मताले जी ने सभी कार्यकर्त्यांओ को धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल