फॉलो करें

10 करोड़ की अवैध बर्मी सुपारी को चिरांग पुलिस ने किया जब्त

96 Views

P.B. कोकराझार , 22 मई । निचले असम के चिरांग जिला में छापे मारकर चिरांग पुलिस ने करिबन 10 करोड़ की सुपारी  जब्त किया । बीती कल रात करीब 11 बजे चिरांग जिला के बिजनी थानान्तर्गत कावाटिका गांव के चार जगहों पर चलाया गया था यह छापामारी अभियान । चिरांग जिला पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया गया इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश मेधी,  उप पुलिस अधीक्षक प्रताप दास के साथ बिजनी एस डि पि ओ , बिजनी थाना प्रभारी ने बिजनी के चार जगहों पर छापेमारी करके बर्मी सुपारी के 4 गोदामों को किया जब्त , जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 करोड़ बताया पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने । कार्रवाई के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी भी अभियान स्थल पर मौजूद थें । सीसीटीवी फुटेज और स्टॉक और अकाउंट रजिस्टर के साथ बांग्लादेश और म्यांमार जैसे विदेशी देशों के निशान वाले बैग जैसे आपत्तिजनक सुबूत भी जब्त कीया पुलिस ने । घटना से सम्बंधित मुख्य सुपारी माफिया कुर्बान अली सहित उसके 8 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ जारी रख्खे हैं ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल