13 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन डीमा हासाओं, 15 नवंबर: दीमा हंसाओ जिले के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर परिचालना समिति बोरो हफलोंग द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर बोरो हफलोंग में जनजाति गौरव दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में असम राइफल के सह. कमांडर सिद्धार्थ रैना, विद्यालय समिति की सचिव नितालिनी थाऊसेन, जिला कार्यालय प्रमुख विवेक तिवारी, उप प्रधानाचार्य बनाश्री ओइनाम एवं विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि में भाग लिया। कमांडर सिद्धार्थ रैना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जनजाति गौरव दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय समिति की सचिव नितालिनी थाऊसेन ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें अपने समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कला और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य बनाश्री ओइनाम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।