12 Views
लखीमपुर 15 नवंबर- हृदया मालपानी के जन्मदिन के उपलक्ष में मालपानी परिवार का सराहनीय कदम 14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर सौरभ ज्योति मालपानी की सुपुत्री हृदया मालपानी के जन्मदिन के उपलक्ष पर इस बार मालपानी परिवार ने शंकर देव शिशु निकेतन आजाद में शिशु वाटिका सामग्री प्रदान की जिसमें 8 झूला के साथ विभिन्न वस्तुएं भी एक रूम में एकत्रित की गई थी भविष्य में वहां चिड़ियाघर में पशुओं की मूर्ति बनाएंगे साथ ही छोटे-छोटे छात्र छात्राओं के लिए एक छोटा स्विमिंग पूल भी रहेगा ध्यान रहे हृदया मालपानी के जन्म दिवस से ही मालपानी परिवार प्रत्येक वर्ष आहट बागान में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा चलाए जा रहे निकेतन में छात्रों को स्वेटर , यूनिफॉर्म,खेल की सामग्री और पठनीय सामग्री प्रत्येक वर्ष प्रदान करता चला आ रहा है। इस बार शिशु शिक्षा समिति की बैठक में शिशु वाटिका पर विशेष चर्चा हुई और इस चर्चा को ध्यान में रखते हुए मालपानी परिवार ने शिशु वाटिका बनाने के लिए 50 हजार की सहयोग राशि प्रदान की इस अवसर पर सौरभ ज्योति मालपानी ने कहा की यह शिशु वाटिका में बच्चों का जो उत्साह देखने को मिला उसको देखते हुए यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष विभिन्न निकेतन में हम जारी रखने का प्रयास रखेंगे शिशु वाटिका का शुभारंभ असिस्टेंट कमिश्नर प्राचार्य नियोग ने ओम ध्वनि के बीच फीता काटकर शुभारंभ किया। सभा में मां सरस्वती के आगे दीप प्रचलित के बाद निकेतन के छात्र-छात्राओं में सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखीमपुर मारवाड़ी महिला मंच लखीमपुर मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा लायंस क्लब लखीमपुर के सौजन्य से यह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निकेतन के प्रधानाचार्य ने संगीता पटवारी श्रीमती डिंपी शर्मा और श्रीआनन्द अग्रवाल का शैलेंद्र चादर के साथ करतल ध्वनि के बीच स्वागत किया मुख्य अतिथि श्री प्राचार्य नियोग मका शैलेंद्र चादर के सम्मान के साथ उन्होंने अपने भाषण में जन्म दिवस के अवसर पर हृदयों मालपानी को आशीष दिया और कहा की मालपानी परिवार ने यह समाज के लिए अनुक्रणीय कार्य किया है। खचाखच भरे सभागर मै तालियों में के बीच हृदयों मालपानी को जन्मदिन का बधाई और शुभकामना दी गई। साथी ही साथ लखीमपुर के समाजसेवी और शिशु शिक्षा समिति असम के कार्यकारी सदस्य राजेश मालपानी शैलेंग चादर के साथ करतल ध्वनि के बीच प्रशस्ति पत्र प्रदान किया श्री राजेश मालपानी ने अपने उदगार में शंकरदेव शिशु निकेतन आजाद के प्रधानाचार्य सहित सभी आचार्याओं का धन्यवाद दिया,उन्होंने बहुत ही कम समय में शिशु वाटिका की सामग्री बनवाकर सही समय पर बच्चों को समर्पित की उन्होंने मारवाड़ी महिला मंच प्रगति शाखा और लायंस क्लब के पदाधिकारी का धन्यवाद दिया कि वह हमारे परिवार के इस छोटे से कार्यक्रम में शामिल कर हमारा उत्साह वर्धन किया। निकेतन परिचालन के सचिव महोदय ने अपने संक्षिप्त किंतु प्रभावशाली भाषण में मारवाड़ी समाज की प्रशंसा की और कहां कि स्वर्गीय ज्योति प्रसाद अग्रवाल में कला संस्कृति दी स्वर्गीय नंद किशोर माहेश्वरी ने लखीमपुर में श्मशान घाट शिव मंदिर गणेश मंदिर दुर्गा मंदिर कुलीमाली नाम घर इत्यादि बनाकर एक बहुत महत्वपूर्ण काम किया साथी ही उन्होंने श्री राजेश मालपानी को उनके द्वारा किए गए विभिन्न निकेतन के सहयोग के लिए भी भरपूर प्रशंसा की और समाज के सभी लोगों से उनसे अनु प्रेरणा लेने का आह्वान किया सभा में निकेतन के बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम का भरपूर आनंद किया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में छात्र छात्राएं एवम अभिभावक सम्मिलित रहे।मारवाड़ी महिला मंच में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों में चिप्स और बिस्किट वितरण किया वहीं मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा ओर लॉयंस क्लब ,मालपानी परिवार ने साथ ही समाज सेविका श्रीमती मंजू चांडक ने बच्चों को चॉकलेट जूस बिस्किट प्रदान किया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को देखते हुए लायंस क्लब के सभापति श्री आनंद अग्रवाल ने मालपानी परिवार को धन्यवाद ज्ञापन दिया।