18 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 नवम्बर :– दुमदुमा के असम श्री गुरू सिंह सभा में आज गुरु नानक जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 555 वां प्रकाश उत्सव मनाया गया । नगर के कुम्हार पट्टी स्थित असम श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा में विगत दिनों 12 नवम्बर को चार बजे प्रभात फेरी निकाली गई । सुबह दस बजे से दरबारी साहेब दी सेवा एवं सजावट किया गया । 13 नवम्बर बुधवार को 8.30 से सबद कीर्तन और निशान साहेब पर अरदास किया गया । 14 नवम्बर सुबह दस बजे से मध्य दी अरदास किया गया । कार्यक्रम के अंतिम दिन आज 15 नवम्बर को सुबह 10 बजे से भोग , श्री अखण्ड पाठ साहेब का समापन किया गया। इसके बाद शबद कीर्तन एवं वाणी की गई व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया तथा दोपहर एक बजे से संगत का लंगर लगाया गया जो पांच बजे तक चला । जिसमें हजारों भक्तों,समाज बंधुओं सहित अन्य समाज के लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया । संध्या दीप माला किया गया जिसमें जलते हुए दीपकों से गुरूद्वारे को सजाया गया । इस आयोजन के लिए गुरूद्वारे को विद्युत रोशनी से सजाया गया और तोरणद्वार बनाया गया । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में गुरूद्वारा समिति के सलाहकार अमरपाल सिंह (काके ) , दलजीत सिंह ( इन्द्र ) , अध्यक्ष अमरजीत सिंह बेदी, उपाध्यक्ष पवीन्द्र सिंह बेदी , सचिव सरजीत सिंह , सहसचिव रवि सिंह नाल , कोषाध्यक्ष विक्रम पाल सिंह सहित महिलाओं एवं समाज बंधुओं ने भरपूर सहयोग किया। समिति ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।