दुमदुमा प्रेरणा भारती 16 नवम्बर :- पुरे देश के साथ साथ आज दुमदुमा में भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया । तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के सौजन्य से दुमदुमा प्रेस क्लब के आतिथ्य और दुमदुमा कॉलेज के सहयोग से आज दुमदुमा कॉलेज के कान्फ्रेंस हाल में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया । तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के अध्यक्ष डॉ ऋषि दास ने तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था का झंडा फहराया इसके बाद संस्था के उपाध्यक्ष रातुल कलिता ने शहीद तर्पण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया । दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दत्त ने दुमदुमा कॉलेज के वनस्पति उद्यान में वृक्षारोपण कर वनानीकरण अभियान का उद्घाटन किया जिसमें जिले के पदाधिकारीयों ने वृक्षारोपण किया । इस कार्यक्रम में जिला समिति के साधारण सचिव राणा ज्योति नेउग ने स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस के तात्पर्य के विषय पर व्याख्यान दिया और पत्रकारों को अपना दायित्व पालन करते हुए समस्यायों का सामना करना पड़ता है । व्याख्यान सभा का उद्घाटन दुमदुमा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर कलिता ने किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक पेशे से कहीं बढ़कर है । इसलिए वर्तमान समय में मीडिया और पत्रकारिता की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को ध्यान में रखना जरूरी है। वर्तमान समय में संवाद माध्यम और पत्रकारिता के दायित्व शीर्षक विषय पर मुख्य वक्ता दिराक के पद्मनाथ गोहाई बरूआ सरकारी आदर्श कॉलेज के शिक्षातत्व विभाग के सहायक अध्यापक वितुराज गोंहाई ने पत्रकारिता के प्रारंभ से लेकर वर्तमान समय तक हुए परिवर्तन के विषय को उल्लेख कर वर्तमान समय के संवाद माध्यम और पत्रकारिता के दायित्व व कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया । राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक ‘अमर उजाला’ के उत्तर पूर्व क्षेत्र के प्रभारी पत्रकार अर्जुन निराला भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने बहुमूल्य विचार रखे । इस कार्यक्रम में तिनसुकिया लॉ कॉलेज के प्राचार्य संजय खेतान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. ऋषि दास ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों से बदलती परिस्थितियों का सामना करने के लिए अध्ययनशील बनने का आग्रह किया। इस सभा में जिले के विभिन्न स्थानों से आये पत्रकारों ने भाग लिया जिनका जिला पत्रकार संघ की ओर से कलम, नोट पैड एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया गया। दुमदुमा प्रेस क्लब के सचिव प्रदीप कुमार मोरान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में तिनसुकिया, डिगबोई, मार्घेरिटा, जागुन, दुमदुमा, सदिया, सैखोवा और काकोपथार आदि स्थानों से सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 16, 2024
- 6:20 pm
- No Comments
दुमदुमा कॉलेज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया।
Share this post: