दुमदुमा प्रेरणा भारती 16 नवंबर: दुमदुमा के राइडांग चाय बागान के सह प्रबंधक राजीव थापा पर कल रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार रात को अपने काम से निपट कर बागान से घर जाते समय सह प्रबंधक राजीव थापा पर कुछ अज्ञात लोगों के हमले में चोटें आई । इस घटना से चाय बागान के श्रमिकों में खासी नाराजगी देखने को मिली । इस घटना पर असम चाय मजदूर संघ ने खासी नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।घटना के विरोध में आज अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उक्त बागान के चाय श्रमिकों ने दुमदुमा हांहचरा में राजमार्ग पर पथावरोध किया । पुलिस प्रशासन से अपराधियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की। सैकड़ो वाहन राजमार्ग पथावरोध में फंसे रहे। मालूम हो कि गत 1 नवंबर देर रात को इसी बागान में हरी चाय पत्ती चोरी के मंसूबे से कुछ चोरों के दलों ने वाहन लेकर बागान के फैक्ट्री में प्रवेश किया था किंतु बागान प्रबंधक और चौकीदार के तत्परता से चोरी की घटना को अंजाम देने में चोरों का दल असफल रहा और वहां से भागना पड़ा।




















