फॉलो करें

“धुबड़ी नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक पैनल निरीक्षण सम्पन्न”

44 Views

प्रेरणा प्रतिवेदन धुबड़ी , 17 नवंबर :  धुबड़ी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक पैनल निरीक्षण कल रविवार 17 नवम्बर को सम्पन्न हुआ। इस पैनल निरीक्षण की अगुवाई नवोदय विद्यालय समिति, शिलांग संभाग के सहायक आयुक्त श्रीमान मालाराम जी ने की। उनके साथ पैनल निरीक्षण दल में जवाहर नवोदय विद्यालय ग्वालपाड़ा और जवाहर नवोदय विद्यालय कोकराझार के प्रभारी प्राचार्यद्वय श्रीमान रविंदर कुमार जी एवं श्रीमान नंदगोपाल जी भी शामिल रहे। गौरतलब है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित हो रहा यह विद्यालय सह-शैक्षणिक एवं आवासीय विद्यालय है। जहाँ ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को तराशकर उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जाता है। दो दिन तक चले इस निरीक्षण कार्यक्रम में सहायक आयुक्त महोदय और उनकी टीम ने विद्यालय की हर एक गतिविधि का बारीकी से अवलोकन किया और यथासंभव अपेक्षित सुधार का सुझाव दिया। निरीक्षण दल ने प्रातःकालीन शारीरिक व्यायाम सभा, प्रार्थना सभा, कक्षा-कक्ष में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया, स्पोर्ट्स गतिविधि, सांस्कृतिक संध्या एवं छात्रावासों की स्थिति समेत सभी पहलुओं पर संतोष जताया। अपने सम्बोधन में सहायक आयुक्त महोदय ने बच्चों से आग्रह किया कि वे भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का समुचित उपयोग करते हुए अपने स्वर्णिम भविष्य की नींव तैयार करें। उन्होंने बच्चों को ‘शिक्षार्थ आइए और सेवार्थ जाइए’ के मूल मंत्र को अपनाने का भी निर्देश दिया। मेज़बान विद्यालय के प्राचार्य श्री बी आर शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल