चंडीगढ़. हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद बताया कि किसान 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पंधेर ने कहा कि 9 महीने से किसानों की मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसी कारण किसानों ने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इस बार किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं लेकर जाएंगे, बल्कि समूह में दिल्ली पहुंचेंगे.
किसान नेता ने सरकार से मांग की है कि उन्हें दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि सरकार के पास 6 दिसंबर तक का समय है. अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो किसान पीछे नहीं हटेंगे.
पंधेर ने कहा, शंभू बॉर्डर पर जहां दीवार बना दी गई है, वहां से हम आगे बढ़ेंगे. सरकार से हमने प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर और रामलीला ग्राउंड में जगह मांगी है. हमें मौका दे जिससे हम अपना पक्ष रख पाएं और सरकार हमें प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया करवाए. यह अब सरकार पर है कि उन्हें किसानों पर बम फेंक कर बात खत्म करनी है या फिर बैठक के जरिए. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है.