192 Views
प्रे. सं. शिलचर, 23 मई : सेवा ही संगठन है के तहत किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मानव सिंह के नेतृत्व में दुर्गा कोना एलपी स्कूल में बने कोविद केयर सेंटर में दुर्गा कोना धर्म खाल सिलकुङी के 21 कोविद रोगियों को पोष्टिक सामग्री शुद्ध पेयजल फल मेवा आदि वितरित किया गया.मानव सिंह ने बताया कि भविष्य में भी हम इन्हें सहायता करेंगे. हमारे सचिव असीम भट्टाचार्य तथा अविनाश जगत ज्योति सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा
लिया. सिलकुङी के Maneger युपी सिंह भाजपा के सचिव तथा कोविद 19 हेल्पडेस्क प्रमुख गोपाल राय सौमित्र कुमार देब, तथा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. भाजपा कोविद 19 हेल्प डेस्क लोगों को कोविद जांच, वैक्सीन, अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ अंबुलेंस आदि उपलब्ध कराने के लिए सेवारत है.