13 Views
अनिल/रांची 20 नवंबर: झारखंड के लातेहार में कल देर रात मंगलवार को कोयला ढुलाई में लगे पांच हाईवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उग्रवादियों ने चालकों के साथ मारपीट करने और 15-20 राउंड फायरिंग करने की भी सूचना है।
लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास मंगलवार रात को उग्रवादियों ने डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ले जा रहे पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया। इस बाबत जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमेटी) नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है। उग्रवादियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की है।
उग्रवादियों द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रही पांच हाईवा को आग के हवाले कर देने से हाईवा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी। जानकारी के मुताबिक 10 के 12 की संख्या में अपराधी पहुंचे और कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रही हाईवा वाहन में आग लगा दिया ।उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ दिया है. जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमेटी) नामक उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी ली है।इस दौरान चालकों के साथ मारपीट की गई है।दहशत बनाने के लिए उग्रवादियों ने 15 से 20 राउंड गोली भी चलाई है। घटना के बाद आज अहले सुबह बुधवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।