22 Views
मन्त्रः-
ॐ गणपति यहाँ पठाऊं तहां जावो
दस कोस आगे जा
ढाई कोस पीछे जा
दस कोस सज्जे दस कोस खब्बे
मैया गुफ्फा की आज्ञा मन रिद्धि सिद्धि देवी आन
अगर सगर जो न आवे तो माता पारवती की लाज !
ॐ क्राम् फट् स्वाहा !
मंत्र जप विधि
गणेश शाबर मंत्र के जप से पूर्व हर रोज गुरु पूजन और गणेश पूजन करे, गणेश जी की मूर्ति के दोनों तरफ एक एक गोमती चक्र अवश्य रखे . गणेश जी के साथ देवी रिद्धि और सिद्धि का भी पूजन करें . पूजा में प्रयास करें मूर्ति मिटटी से बनी हुई ही हो . अंतिम दिन देवी रिद्धि सिद्धि के लिए श्रृंगार का सामान गणेश मंदिर में चढ़ाये