फॉलो करें

दुमदुमा काॅलेज हिंदी विभाग द्वारा मैट्रिक के छात्रों के साथ मत विनिमय ।

143 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 20 नवम्बर :-  आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए मैट्रिक की छात्र – छात्रा कैसे तैयारी करे तथा विभिन्न विषयों की परीक्षा में बरतने वाली सावधानियां  आदि  को लेकर आज दुमदुमा काॅलेज में हिंदी विभाग के सौजन्य  तथा काॅलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कोष के सहयोग से छात्र -छात्राओं के बीच विचारों का आदान – प्रदान का एक दिलचस्प कार्यक्रम आयोजन किया गया।  रुपाई हाई स्कूल के दशम श्रेणी के सैकड़ों विद्यार्थिओं ने  कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया । कार्यक्रम के शुभारंभ के समय   दुमदुमा काॅलेज  के प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर कलिता ने  पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण परामर्श दिए।  उन्होंने विद्यार्थियों से विचारों का आदान-प्रदान करते हुए  छात्रों से प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को  कहा। उन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए एक उम्मीदवार के रूप में ध्यान केंद्रित करने वाले पहलुओं पर भी कई उपदेश दिए।  कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ  पत्रकार अर्जुन बरुवा  ने छात्रों के हित में कई महत्वपूर्ण बातें बताई ।   कार्यक्रम का संचालन दुमदुमा काॅलेज के हिंदी विभाग के प्रमुख प्राध्यापक हिरण्य वैश्य दत्त  ने किया। काॅलेज  के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कोष  के सह-समन्वयक डॉ. लोकमन अली ने परीक्षा के लिए खुद को कैसे तैयार किया जाए  इस  विषय पर कई जरुरी उपदेश प्रदान किए। रुपाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अनूप बरदोलै के मेजबानी में  स्वागत भाषण के बाद काॅलेज  के हिंदी विभाग के प्रमुख प्राध्यापक  हिरण्य वैश्य दत्त तथा प्राध्यापक  परीक्षित नाथ ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए विभिन्न तकनीक दिए  और छात्र विभिन्न विषयों में खुद को कैसे तैयार करे इस संबंध में  कई कौशल सिखाए। उन्होंने  छात्रों को यह भी सिखाते हैं कि ओएमआर प्रणाली के माध्यम से परीक्षा देते समय उन्हें किन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने आने वाले दिनों में परीक्षा से कुछ दिन पहले दिन-रात पढ़ाई करने में आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा करते हुए कई उपदेश दिए। विद्यालय के  छात्रों से बातचीत करने पर छात्रों ने  बताया कि उन्होंने विचारों के आदान-प्रदान से बहुत कुछ सीखा है। काॅलेज आने वाले दिनों में भी  विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने पर सहमत हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल