फॉलो करें

UP में 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर BJP की जीत, CM योगी ने जीत का श्रेय PM मोदी को दिया

11 Views

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज को प्रदेश की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया है. उन्होने कहा कि नतीजों से यह स्पष्ट हो गया कि विपक्षी गठबंधन की लूट व झूठ की राजनीति खत्म हो रही है. विपक्षी गठबंधन इंडिया में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस शामिल हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों ्रको संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो नौ विधानसभा सीट में से सात पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ है. उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व व मार्गदर्शन को जाता है. उनका अनुकरणीय नेतृत्व सुरक्षा, सुशासन व समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में डबल इंजन सरकार को आगे बढ़ा रहा है.

साथ ही हमें कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा है. आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रचंड जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाता है. जनता का दृढ़ विश्वास है कि उनकी नीतियां, निर्णय राष्ट्र्र और समाज के सर्वोत्तम हितों के अनुरूप हैं. इस चुनाव के माध्यम से इस विश्वास की पुष्टि हुई है. उन्होंने सभी समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व विजयी उम्मीदवारों को भी हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत इस सफलता को हासिल करने में सहायक रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल