फॉलो करें

UP: पीलीभीत-बरेली रेलवे लाइन पर ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखा सरिया इंजन से टकराया

29 Views

पीलीभीत. देश में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है. बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर अराजकतत्वों ने लोहे की सरिया फंसा दिया. रात में जब यात्री ट्रेन गुजरी तो उसका इंजन सरिया से टकराया. इस पर ट्रेन को रोक दिया गया. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल व थाना पुलिस को सूचना दी गई. लोहे का सरिया हटाने के बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने इस घटना की प्राथमिकी जहानाबाद थाने में लिखाई है. इसमें बताया गया कि शुक्रवार की रात पीलीभीत-शाही स्टेशनों के मध्य रेलवे किमी 267-2 के रेल पथ पर किसी ने लोहे की सरिया रख दी.

पीलीभीत से बरेली सिटी जाने वाली ट्रेन (053-2) रात 9.16 बजे वहां पर पहुंची तो ट्रैक पर रखी लोहे की सरिया इंजन से टकराई. जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा. इससे दुर्घटना हो सकती थी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान बूझकर रेल संरक्षा एवं यात्रियों के जान माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया. सरिया 12 एमएम मोटी और 25 फीट लंबी है, जिससे ट्रैक से हटवाकर शाही स्टेशन पर सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिखने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल