फॉलो करें

आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर।  सैकड़ो लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।

15 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 24 नवंबर :- दुमदुमा अनंत विवाह भवन में आम आदमी पार्टी की सभा हुई। सभा में दुमदुमा विधानसभा के अंतर्गत आगामी पंचायती चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने इस चुनावी समर में कमर कसने का आह्वान किया। आज के कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने आम आदमी की नीति आदर्श अपनाते हुए आम आदमी पार्टी का  दामन थामते हुए आप पार्टी के प्रति निष्ठा व्यक्त की । चाय जनगोष्ठी के लोगों को कांग्रेस एवं भाजपा द्वारा ठगने का का आरोप लगाते हुए आप पार्टी के असम प्रदेश के अध्यक्ष मनोज धनवार ने कहा कि वर्तमान समय में चाय बागान के लोगों को  शिक्षा, चिकित्सा से वंचित कर रही है । आप की सरकार पंजाब, दिल्ली के तर्ज पर पूरे असम में शिक्षा तथा हॉस्पिटलों की सुविधा का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम में असम प्रदेश के अध्यक्ष मनोज धनवार ने सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि असम के सारे विधान सभा के अंतर्गत आने वाले पंचायत में अपनी उपस्थित दर्ज करने के लिए काम करें । वर्तमान चुनाव के परिणाम पर उसने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी दल में एकता न होने के चलते असम के उपचुनाव में पांचो सीट पर भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज करने में सफल रही। असम में कांग्रेस को बिग ब्रदर की नीति को छोड़नी होगी। तभी भाजपा को हरा सकते हैं ।झारखंड के परिणाम के बारे में उन्हें कहा कि आदिवासियों ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का पहले से मन बनाया था। इस तरह असम में भी 2026 में विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रलोभन की नीति के खिलाफ जनता वोट करेंगे । आज के कार्यक्रम में आप पार्टी के असम प्रदेश के अध्यक्ष मनोज धनवार ‌,आम आदमी पार्टी के तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष पंकज बरगोहाई, जिला सचिव रत्नेश्वर गोहाई, जिला चाय शक्ति के अध्यक्ष योगेश्वर कुर्मी, युवा शक्ति के रक्तीम गोहाई, दुमदुमा  विधानसभा के संयोजक सूनू तांती एवं मार्शल सेबलाई, शिवा गोंड, जे नाग सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल