फॉलो करें

चक्रवाती तूफानः गुवाहाटी से एनडीआरएफ की आठ टीमें ओडिशा रवाना

339 Views

गुवाहाटी, 24 मई (हि.स.)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा एडवाइजरी को देखते हुए एनडीआरएफ की प्रथम बटालियन की आठ टीमें गुवाहाटी से ओडिशा के लिए सोमवार की तड़के हवाई मार्ग से भेजी गई हैं।  प्रथम एनडीआरएफ के कमांडेंट एचपीएस कंडारी ने बताया कि राज्य सरकारों की मांग पर एनडीआरएफ की 50 से अधिक टीमें ओडिशा और 35 टीमों को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के जिलों में तैनात बटालियनों के अलावा असम और बिहार से एनडीआरएफ की टीमों को पहुंचाया गया है।गुवाहाटी से एनडीआरएफ की टीम में 200 जवानों के साथ ही इंजीनियरों, सहायक कर्मी, तकनीकी विशेषज्ञों को भारतीय वायु सेना के दो परिवहन विमानों से भेजा गया है। ये टीमें बाढ़ बचाव नौकाओं, राहत और बचाव अभियान विशेषज्ञ उपकरणों से
लैस हैं। आईएमडी की रिपोर्टों के अनुसार चक्रवात ‘यास’ के 26 मई की शाम सागर द्वीप और पाराद्वीप के बीच बंगाल-ओडिशा तट पर टकराने की संभावना है, जिसमें बंगाल तट पर 155 किमी प्रति घंटा  165 किमी प्रति घंठा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तर ओडिशा को पार करने के बाद तट से टकराने की संभावना है। रविवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद यास सोमवार को एक चक्रवात और मंगलवार को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। अंततः एक बहुत ही गंभीर चक्रवात के रूप में तट से टकराने की संभावना है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल