16 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 नवम्बर :– लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा आज आयोजित एक कार्यक्रम में घोषित छठ पूजा घाटों के विजेताओं को पुरस्कृत किया । मालुम हो कि वृहत्तर दुमदुमा अंचल में छठ पूजा व्रतधारियों को प्रदत सुविधाओं के लिए विभिन्न छठ पूजा घाटों के आयोजनकर्ता को उत्साहित करने की कवायद में विगत कुछ वर्षों से लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा बेहतर छठ पूजा घाट को पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा घोषित बेहतर छठ घाट के प्रदत सुविधा प्रदान किए जाने के लिए आयोजनकर्ता को सम्मानित किए जाने हेतु दुमदुमा के अनंत विवाह भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । दुमदुमा के विशिष्ट पत्रकार ,तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था व तिनसुकिया जिला साहित्य सभा एवं दुमदुमा प्रेस क्लब पूर्व सभापति अर्जुन बरुआ की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पुरस्कार वितरण सभा में निर्दिष्ट वक्ता के रूप में किशन लाल पारीक, मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार गाड़ोदिया, विजय यादव , दिलीप प्रसाद , मनोज यादव मंचासीन रहे। अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया गया । मंच द्वारा अतिथियों का फुलाम गमछा से सम्मानित किया। इसके बाद मंच के राजेश प्रसाद ने सभा की उद्देश्य व्याख्या की एवं उद्घोषक का कार्य मंच के गोरखनाथ गुप्ता ने किया। इसके अलावा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को मंच के अजय ठाकुर ने संपादित किया।सभा में दिलीप प्रसाद ने अपने वक्तव्य में छठ पूजा के आराध्य देव सूर्य के ऊपर पूर्वोत्तर क्षेत्र में इसके उपासना पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही डी जे संस्कृति से परे स्वच्छ ,सौम्य एवं शालीनता के साथ आयोजन कर इस पूजा से समाज के लिए एक बेहतर उदाहरण पेश किए जाने की बात कही । वहीं अन्य वक्ता दुमदुमा हिंदुस्तानी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विजय यादव ने भोजपुरी गीतों को तव्वजो देने में मानदंड अपनाने की सलाह दी ।दुमदुमा के समाज सेवी किशन लाल पारीक ने छठ पूजा घाट के आयोजन करता को प्रोत्साहित किए जाने हेतु मंच द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। निर्णायक मंडली के सदस्य विशाल सुरोलिया ने मंच के इस कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। फिलोबाड़ी के उभरते गायक अजय सिंह ने कार्यक्रम में अपने छठ गीत को गा कर उपस्थित जनों को बरबस अपनी ओर आकर्षित किया । इस बार मंच ने वृहत्तर दुमदुमा अंचल के छठ पूजा घाटों के निरीक्षण के लिए निर्णायक मंडली में महावीर अग्रवाल (अधिवक्ता) , रंजय तांती , विशाल सुरोलिया , रूपम बरुआ , घनश्याम छेत्री , बिमल सुरेका , भास्कर दहाल , अजय ठाकुर , गोरखनाथ गुप्ता ने दुमदुमा , धौला , बड़ाहापजान , काकोपथार , तालाप , टिपुक , फिलोबाड़ी आदि स्थानों के विभिन्न छठ घाटों के अलावा अंचल के सीमावर्ती इलाका अरुणाचल प्रदेश के महादेवपुर और नामसाई अंचलों के घाटों का भी मुआयना किया। तदानुसार घाटों के विभिन्न मानदंड के अनुरूप प्रथम पुरस्कार बड़ाहापजान के बी एस एस क्लब घाट , द्वितीय पुरस्कार अरूणाचल प्रदेश के नामसाई के छठ पूजा कमिटी , तृतीय पुरस्कार कोलियापानी के श्री श्री छठ पूजा आयोजन समिति तथा सांत्वना पुरस्कार काकोपथार के हनुमान क्लब छठ पूजा समिति , फिलोबाड़ी के फिलोबाड़ी रूमाई गाभरूभेटी छठ पूजा घाट को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । मंडली द्वारा विशेष पुरस्कार टिपुक तीन आली छठ पूजा समिति को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सभी समितियों के पदाधिकारीयों ने पुरस्कार ग्रहण कर मंच की सराहना किया और भविष्य में इससे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। सभा के अंत में मंच के पी सी मित्तल ने धन्यवाद प्रस्ताव में ट्रॉफी प्रदाता एवं सहयोग राशि प्रदान हेतु राजकुमार गाड़ोदिया , किशन लाल पारीक, राजू राय, प्रभु नाथ चौधरी , मनोज यादव के आभार व्यक्त किया । लोक संस्कृति विकास मंच ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए उपस्थित सभी अतिथियों, समितियों एवं लोगों का आभार व्यक्त किया है ।