फॉलो करें

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराया

163 Views

सिंगापुर. भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में शानदार वापसी की है. गुकेश ने बुधवार को गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को ‘टाइम कंट्रोल’ में हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में बराबरी कर ली. गुकेश काले मोहरों से खेलते हुए पहला मुकाबला हार गए थे. इसके उन्होंने दूसरी बाजी ड्रॉ कराई थी. दोनों खिलाड़ियों के अब डेढ़ अंक हैं.

18 साल के डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को तीसरी बाजी में 37 चालों में हराया. लिरेन को मुकाबले के पहले चरण में काफी समय बर्बाद करने का खामियाजा भुगतना पड़ा. सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश के पास तेरहवीं चाल तक एक घंटे की बढ़त थी और उन्होंने सिर्फ चार मिनट खर्च किए थे. लिरेन ने दूसरी तरफ एक घंटा और छह मिनट लगा दिए थे. खेल के पहले 120 मिनट में से 40 चालों तक समय में कोई इजाफा नहीं किया जाता. बीच में मुकाबला जटिल होने से लिरेन पर असर पड़ा और गुकेश ने परफेक्ट चालों से उन पर दबाव बढ़ा दिया.

गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो पूर्व विश्व चैंपियन रूस के ब्लादीमिर क्रैमनिक ने एक रैपिड मुकाबले में भारत के अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ अपनाई थी. एरिगेसी ने हार से बाल बाल बचते हुए वह मुकाबला ड्रॉ कराया था जबकि गुकेश ने लिरेन की सहज गलतियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज की.

लिरेन के पास आखिरी नौ चाल के लिये सिर्फ दो मिनट और आखिरी छह चाल के लिये सिर्फ दस सेकंड बचे थे. आखिर में उनके पास समय ही बाकी नहीं रह गया. गुकेश की नजरें विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर है. आनंद ने पांच बार विश्व चैम्पियनशिप जीती और वह गुकेश के मार्गदर्शक रहे हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल