फॉलो करें

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 759 अंक उछला, निफ्टी भी 216 अंक चढ़ा, बीएसई स्मॉलकैप में 417 अंक की बढ़त

118 Views

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 29 नवंबर को सेंसेक्स 759 अंक की तेजी के साथ 79,802 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 216 अंक की तेजी रही, ये 24,131 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं,बीएसई स्मॉलकैप 417 अंक चढ़कर 55,199 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर को छोड़कर सभी तेजी के साथ बंद हुए.

विदेशी निवेशकों ने 11,756.25 करोड़ के शेयर बेचे

भारती एयरटेल, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को ऊपर चढ़ाया. जबकि, पावर ग्रिड, एसबीआई और नेस्ले इंडिया ने सेंसेक्स को नीचे गिराया. एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.37 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 1.95 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 28 नवंबर को 11,756.25 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों 8,718.30 करोड़ के शेयर खरीदे.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 28 नवंबर को सेंसेक्स 1190 अंक की गिरावट के साथ 79,043 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 360 अंक की गिरावट रही, ये 23,914 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 221 अंक चढ़कर 54,782 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और केवल 1 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 में तेजी थी. एनएसई का आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.39 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+27°C
Broken cloud sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल