17 Views
गुवाहाटी, 01 दिसंबर (हि.स.)। शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई के गुवाहाटी आवास के पास शनिवार रात एक महिला का शव बरामद किया गया।यह महिला जिस जमीन पर रहती थी, उसे विधायक अखिल गोगोई ने उसके नगांव निवासी पति से खरीदी थी। शव बरामद होने के समय विधायक अपने आवास पर मौजूद थे। उन्होंने पुलिस की जांच में सहयोग किया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि राइजर दल के प्रमुख और विधायक अखिल गोगोई के गुवाहाटी के निजरापार स्थित आवास के पास बीती रात करीब 1.30 बजे एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान पुष्पाक्षी बोरा के रूप में हुई है, जो यहां अकेली रहती थी। अखिल गोगोई ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेज दिया।