गुवाहाटी, 25 मई (हि.स.)। योग शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा तरीका है। कोरोना से पीड़ित लोग योग के माध्यम से अपनी मानसिक और शारीरिक फिटनेस को बनाए रखकर शीघ्र स्वस्थ हो पाते हैं। कोविड की जटिल स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम प्रदेश इकाई की पहल पर मंगलवार से सात दिनों के लिए “ऑनलाइन योग शिविर” का आयोजन किया गया है, ताकि राज्य के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा और स्वस्थ रहे।
गुवाहाटी के हेंगराबाड़ी में प्रदेश भाजपा के मुख्यालय में आयोजित ऑनलाइन योग कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास, मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल
ने संयुक्त रूप से किया। होजाई के विधायक व भाजपा नेता रामकृष्ण घोष की देखरेख में आयोजित योग
समारोह में भाजपा के प्रदेश सांगठनिक महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्लबैद्य, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जयंत मल्ल बरूवा, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रूपम गोस्वामी समेत अन्य कई
विधायकों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के विभिन्न मोर्चों के नेतृत्व में और 39 सांगठनिक जिलों के सहयोग से पूरे असम में सात दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।