12 Views
दुमदुमा 1 दिसम्बर : तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था का 50 वीं स्थापना दिवस 30 नवम्बर को सदिया कॉलेज में मनाया गया । 30 नवम्बर सन 1975 को कुछ पत्रकारों के सहयोग से तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था की स्थापना की थी । संस्था की 30 नवंबर को अपनी 49 वां वर्ष संपूर्ण करके 50 वीं वर्ष में प्रवेश किया । इस अवसर पर तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के सौजन्य से तथा सदिया प्रेस क्लब के मेहमान नवाजी में सदिया कॉलेज में एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया गया । तय कार्यक्रम के अनुसार 30 नवम्बर शनिवार को सुबह तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के उपसभापति रातुल कलिता ने झंडोत्तोलन किया तथा संस्था के सचिव राणा ज्योति नेऊग ने शहीद तर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन सदिया प्रेस क्लब के सभापति समर ज्योति गोगोई ने किया । सदिया के छात्र छात्राओं के बीच समाचार लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसमें सदिया के विभिन्न शिक्षा अनुष्ठान के 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में सदिया सेंट थोमस हाई स्कूल के छात्र अंतरिक्ष बुढागोंहाई ने प्रथम स्थान , सदिया सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पाही गोगोई को द्वितीय स्थान और सदिया कॉलेज के अभिजीत बुढागोंहाई को तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें नगद राशि, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान किया गया। प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पत्रकारों के बीच आपसी वार्तालाप कार्यक्रम का संचालन जिला पत्रकार संस्था के उपसभापति रातुल कलिता की अध्यक्षता में सदिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ भूपेन सुतिया ने उद्घाटन भाषण दिया । तिनसुकिया पत्रकार संस्था के अंतर्गत तिनसुकिया , दुमदुमा ,काकोपथार , सदिया , सैखोवा , डिगबोई ,मार्घेरिटा , जागुन क्लबों के सभापति एवं सचिव सहित सैंकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में उद्घोषक का कार्य संस्था के सचिव राणा ज्योति नेऊग ने संभाला । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में संस्था के पूर्व सभापति, सचिव , उप-सभापति के साथ जिला के वरिष्ठ पत्रकार अमुल्य खाटनियार , हिमेन भट्टाचार्य , धीरेन डेका तथा पूर्व पत्रकार पुलक गोगोई , योगानंद बुढागोहांई , गोबिंद हजारिका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के बाद संस्था की कार्यकारिणी की एक सभा की गई।