18 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती 2 दिसंबर – तिनसुकिया श्रेष्ठ छठ घाट समिति के सौजन्य से तथा असम वाइस के सहयोग से तिनसुकिया में आयोजित छठ महोत्सव के दौरान श्रेष्ठ छठ घाट समितियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार तिनसुकिया देवी पोखरी छठ पूजा समिति को, द्वितीय पुरस्कार तिनसुकिया नव पोखरी छठ पूजा समिति को तथा तृतीय पुरस्कार तिनसुकिया शिव धाम मंदिर छठ पूजा समिति को प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता चयन समिति के अध्यक्ष रोशन भारद्वाज द्वारा की गई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार के हाइड्रोकार्बन एनर्जी लिमिटेड के उपाध्यक्ष शिवजी दुबे, तथा सम्मानित अतिथि के रूप में तथा भोजपुरी युवा छात्र परिषद के प्रांतीय सचिव अजय सिंह “मुन्ना”, एवं जिला अध्यक्ष अवधेश रस्तोगी, अखिल असम भोजपुरी परिषद के जिला सह सचिव मोहन साह, पत्रकार गोरखनाथ गुप्ता एवं हिन्दू युवा छात्र परिषद के कैलाश महतो मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज साह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान संस्था के दुपट्टे द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा इस कार्यक्रम को अगले वर्ष बड़े आकार में किए जाने की भी घोषणा की। इस सभा में भोजपुरी युवा छात्र परिषद के केन्द्रीय सचिव मुन्ना सिंह घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले वर्ष 2025 पुरस्कार वितरण में संगठन पुरजोर सहयोग करेंगी ।इस कार्यक्रम में पत्रकार प्रमोद सिंह अर्जुन मिश्रा को सम्मानित किया गया तथा पेशंक सीलात के प्रशिक्षक के गुनगुन यादव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने छात्रों के साथ योगदान दिया।कार्यक्रम के अंत में पत्रकार मनोज साह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.